मंडी अटेली के होटल में बंधक बनाए कर्मचारी
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। मंडी अटेली कस्बा में बने एक होटल संचालक पर वहां पर काम करने वाले उत्तराखंड के तीन कर्मचारियों के पैसे न देने तथा उन पर हमला करने, बंधक बनाए रखने का आरोप लगा है । इस मामले में उत्तराखंड के एक कर्मचारी ने होटल मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के जिला टिहरी गढ़वाल निवासी कुलदीप ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह तथा उसके दोस्त अरुण सिंह तथा संजय काम के सिलसिले में गत 25 दिसंबर से मंडी अटेली के होटल अंदाज रेजीडेंसी में आए थे और वहां पर काम करने लग गए। इसके बाद उन्होंने होटल के मालिक प्रशांत से एक महीने 21 दिन का वेतन के 1 लाख 20 हजार रुपए मांगे तो होटल मालिक व अन्य ने उनकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी तथा होटल में बंधक बना लिया।
आरोप है कि होटल मालिक ने तीनों का फोन भी ले लिए। लेकिन अगले दिन जब उन्होंने फोन वापस दिया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों के पास फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके दो दिन बाद उनके गांव से उनका ताया मनोहर होटल अंदाज के रेजिडेंसी आया और तीनों कर्मचारियों को छुड़वाया। इसके बाद तीनों को सरकारी अस्पताल अटेली में भर्ती कराया। आरोप है कि वही होटल मालिक ने उन्हें धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।