स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार वीरवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जेबीटी कालेज फिरोजपुर नमक में विद्यार्थियों की ओर से मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरुकता रैली को एफएलएन कॉआर्डिनेटर कुसुम मलिक ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ गेटी के प्रिंसीपल संजय कुमार भी उपस्थित थे।
कुसुम मलिक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली गांव फिरोजपुर नमक में घूमते हुए लघु सचिवालय तक पहुंची। इस रैली के दौरान विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगाए। सभी विद्यार्थी हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन की पट्ïटी ले रखी थी। उन्होंने ग्रामीणों को वोट का महत्व, मतदान की प्रक्रिया, लोकतंत्र की मजबूती में मतदान की भूमिका तथा चुनाव में अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया।