बिजली चोरी पकडने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | गांव डकौरा में बिजली चोरी पकडऩे पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा गाली-गलौच कर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मुंडकटी थाना पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर एक नामजद सहित कई अन्य के खिलाफ बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर गाली-गलौच करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार बिजली विभाग के एसडीओ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि विभागीय जेई लख्मीचंद के नेतृत्व में टीम बिजली चोरी पकडऩे के लिए डकौरा गांव पहुंची थी। टीम जब गांव में पहुंची तो वहां टीम को देखकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जेई ने एसडीओ को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि निरंजन व उसके अन्य साथियों ने उनके साथ गाली-गलौच की और टीम में शामिल कर्मचारियों को बंधक बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए बिजली वितरण निगम के एसडीओ ने एक शिकायत मुंडकटी थाना भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भेज दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।