मानव रचना परिसर में आज होगा “हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम” : डीसी विक्रम सिंह
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) एवं हरियाणा योग आयोग की ओर से 23 फरवरी 2024, शुक्रवार को सूरजकुंड रोड़ स्थित मानव रचना के परिसर में “हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के साथ करीब हज़ारों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, पतंजलि योग समिति और खेल विभाग सहित स्थानीय योग संस्थाएं भी सहयोग देंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री, भारी उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार शामिल होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. प्रशांत भल्ला-अध्यक्ष, एमआरईआई और एनसी वाधवा- डीजी, एमआरईआई सहित संस्थान से गणमान्य सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य करेंगे। हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है, जिसका मुख्य लक्ष्य है घर- घर तक सूर्य नमस्कार के जरिए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना। इस कार्यक्रम को लेकर मानव रचना में गुरुवार को डॉ. अमित भल्ला-उपाध्यक्ष, एमआरईआई के साथ हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों को जिम्मेदारियां बांटी गई। इसके बाद कार्यक्रम को लेकर छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास भी कराया गया। हर घर हर परिवार, सूर्य नमस्कार अभियान प्रदेश के सभी 22 जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुलिस लाइन, जेल, एक हजार व्यायामशालाओं एवं 6500 गांव में चल रहा है। यह कार्यक्रम आईटीबीपी, सीआरपीएफ की ओर से भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार 1 से 20 फरवरी तक प्रदेशभर से करीब 21 लाख 50 हजार प्रतिभागियों ने वेबसाइट के माध्यम से इस अभियान में पंजीकरण कराया है।