जन्मदिन पर झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। शिक्षा ग्रहण करना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। किसी भी जरूरतमंद को पाठ्य सामग्री या अन्य शिक्षण सामग्री के अभाव में शिक्षा से वंचित नही रहने दिया जाएगा। पढ़ लिखकर ही आप देश व समाज के उत्थान में भागीदारी निभा सकते हो। उपरोक्त विचार मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम सदस्य और एमपीएचई एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान ने अपने 50 वें जन्मदिन पर महाराणा प्रताप चौक सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ स्थित झुग्गी पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि मुकेश कुमार चौहान ने अपने जन्मदिन की गोल्डन जुबली पर अनेक तरह के धर्म कर्म कार्य करके मनाया। उन्होंने मोदा आश्रम के पास बेसहारा गोवंशों के लिए सवामणी लगाकर चाट खिलाई एवम बेसहारा पशुओं के चरने के लिए खोर बनाने के लिए समाजसेवी एवम गोरक्षक मास्टर राजेश शर्मा झाड़ली , प्रमोद शास्त्री , मास्टर शलेंदर वर्मा के मार्गदर्शन में 2100 रुपए सहयोग राशि दान दी।
पर्यावरण संरक्षण करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में पौधारोपण किया तथा झुग्गी झोपड़ी पाठशाला के विद्यार्थियों को स्टेशनरी का सामान,दो टाटपट्टी, एक कुर्सी भेंट की तथा फल वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही ऐसा धन है। जिसे चोर चोरी नही कर सकता। भाई बंधू इसको बंटवा नही सकते। इसलिए मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें।
प्रयास संगठन के अध्यक्ष मनोज मेघनवास ने कहा कि मुकेश कुमार चौहान द्वारा जन्मदिन पर विद्यार्थियों का विभिन्न तरह से सहयोग एवं मार्गदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है। हमें अपने जन्मदिन या अन्य महत्वपूर्ण दिवसों पर फिजूलखर्ची ना करके जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने मुकेश कुमार चौहान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ममाज टीम सदस्य अनूप रिवासा, सुनील एसए सिसोठ संदीप व विकास बागोतिया आदि मौजूद रहे।