एससी आयोग ने पुलिस अधिकारियों से मारपीट मामले में मांगा जवाब
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। गांव इकबालपुर नंगली गांव के सरपंच प्रतिनिधि से मारपीट मामले में दर्ज एससी एसटी एक्ट के तहत के मामले में गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर अनुसूचित जाति आयोग ने पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगा है। आयोग ने गुरुग्राम मंडलायुक्त, रेवाड़ी रेंज के आईजी, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है।
आयोग द्वारा जारी पत्र में कहां गया है कि यदि ने डाइट अवधि में जवाब नहीं दिया गया तो कमीशन की तरफ से गांव में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दे कि गत 12 दिसंबर को सरपंच के जेष्ठ शेर सिंह के साथ पंचायत घर के समीप गांव के व्यक्ति ने मारपीट की थी।