सचिवालय तक किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च,किया प्रदर्शन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के आवाहन पर नूंह जिलें के किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च किया। बुधवार को करीब दो दर्जन किसान अपने ट्रैक्टर–ट्राली लेकर नूंह सचिवालय पहुंचे, जहां पहुंचने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा की दृष्टि से लघु सचिवालय के बाहर के भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिससे कोई अप्रिय घटना नही घटे। किसानों ने कुछ देर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और फिर वापिस लौट गए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष और नूंह जिले के अध्यक्ष आजाद खान ने कहा कि किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किस तरह का व्यवहार और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ें जा रहे हैं, उन्हें जख्मी किया जा रहा है और उन्हें दिल्ली आने से रोका जा रहा है। दिल्ली के चारों तरफ उनके किसान भाई बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने आवाहन किया था कि 21 फरवरी को सभी जिलों में किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस आवाहन को लेकर बुधवार को नूंह सचिवालय के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया है। उन्होेंने कहा कि वह अपने किसान साथियों के साथ है। किसानों के समर्थन में पिछले काफी दिनों से रेवासन टूल नूंह के किसान धरने पर बैठे हुए हैं। आगे भारतीय किसान यूनियन द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा वह उसके साथ है।