मांगों को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मियों का 24 घंटे का पड़ाव शुरू

0

City24news@हेमलता

पलवल | सरकार की वायदाखिलाफी से नाराज जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर 24 घंटे का पड़ाव बुधवार को शुरू कर दिया। यूनियन नेता चंदीराम चंदेलिया की अध्यक्षता में आयोजित पड़ाव का संचालन चंद्रवीर ने किया। पड़वा में यूनियन के राज्य प्रधान देवीराम सिंह, सीआईटीयू के नेता रमेशचंद, बनवारी लाल व देवी सिंह बेचैन विशेष रुप से मौजूद रहे।

पड़ाव कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य प्रधान देवीराम व सीटू के नेता चंदीराम चंदेलिया ने बताया कि 51 दिन की ग्रामीण सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद हरियाणा सरकार के साथ जिन मांगों पर सहमति बनी थी उन मांगों का कोई नोटिफिकेशन सरकार ने जारी नहीं किया है। इसके विपरीत सरकार ने एक प्राइवेट बैंक के साथ एग्रीमेंट करके ग्रामीण सफाई कर्मियों की ऑन लाइन हाजिरी कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हाजिरी से एतराज नहीं है, बल्कि ये अधिकार निजी कंपनियों को नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ऑन लाईन हाजरी लगवाने के नाम पर बडा गुलाम बनाना चहाती है। उन्होंने बताया कि सरकार शहरी सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के वेतनमान के अंतर को बार-बार कहने के बावजूद दूर नहीं कर पाई है। जबकि यूनियन की 26 हजार न्यूनतम वेतन व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। जबकि सरकार व पंचायत विभाग के अधिकारी सफाई कर्मियों को काम करने के जरुरी औजार तक मुहैया नहीं करा रहे हैं। ग्रामीण सफाई कर्मियों के वेतन से कटौती की गई तथा सरकार के खाते से जमा होने वाली ईपीएफ की राशि में घोटाले की जानकारी यूनियन के द्वारा दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई सरकार द्वारा नहीं की गई है। यूनियन नेताओं ने आह्वान किया कि अगर सरकार ने समय रहते मानी हुई मांगों को लागू नहीं किया तो प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ दोबारा से आंदोलन करेंगे। पड़ाव को सफाई कर्मी नेता सतपाल, नानक, राखी, सोनू, नरेश व मुकेश ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *