वकीलों के चैम्बर्स में पक्षकारों को बैठने के लिए लगेंगी बैंच
अधिवक्ता मुकुट बिहारी संघी की स्मृति में उनके अधिवक्ता सुपुत्रों ने दिया 31 हजार का योगदान
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। वकीलों के चैम्बर्स में पक्षकारों को बैठने के लिए बैंच उपलब्ध करवाने के लिए केशव संघी एडवोकेट व दीपक संघी एडवोकेट ने 31 हजार रुपये की राशि का योगदान दिया। आम जनता को अधिवक्ताओं बैठने की सुविधा देने ये धर्मार्थ कार्य उन्होंने अपने पिता मुकुट बिहारी संघी एडवोकेट की स्मृति में किया।
केशव संघी ने बताया की कई बार आम लिटीगेंट को इंतजार में चैम्बर्स के बाहर इंतजार करना पड़ता है व बरामदे में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण खड़े रहना पड़ता है, इसलिए उन्होंने चैम्बर्स बिल्डिंग के आम बरामदे में लिटीगेंट के बैठने के लिए बैंच ख़रीद के लिए 31हजार का योगदान दिया है।
इस अवसर पर चैम्बर्स सोसाइटी के पूर्व प्रधान राकेश महता एडवोकेट, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, पूर्व उप प्रधान सुभाष सैनी, श्याम सुंदर गोस्वामी, कृष्ण कुमार शर्मा, बजरंग जांगड़ा, प्रमोद ताखर, अजय चौधरी, मनोज यादव, सुधीर यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।