विद्या बालन के नाम से शख्स ने फर्जी अकाउंट बनाया, एक्ट्रेस ने की FIR
City24news@भावना कौशिश
एक्ट्रेस विद्या बालन के नाम पर किसी ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकाउंट बनाया था। उसने इंस्टाग्राम और जीमेल पर फर्जी आइडी बनाई और लोगों को नौकरी के लिए धोखा देने का वादा किया था, बाद में उस अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया। अब एक्ट्रेस ने FIR दर्ज करवाई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को ऑनलाइन लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट कॉमेडी वीडियो और उनके लिप-सिंकिंग से लेकर ट्रेंडिंग ऑडियो के क्लिप से भरा हुआ है। चूंकि उनके पास इतना बड़ा फैन बेस है, इसलिए किसी ने उनके जैसा अकाउंट बनाकर लोगों को धोखा देने की कोशिश की। जब इसके बारे में एक्ट्रेस को मालूम हुआ तो उन्होंने फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ FIR कर दी।
सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में किसी भी व्यक्ति का फर्जी अकाउंट बनाना और उसका इस्तेमाल धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के लिए करना, कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन जब विद्या बालन जैसी नामचीन कलाकार के साथ ऐसा हुआ, तो यह आम आदमी की निजता पर भी सवाल उठाता है।
विद्या बालन के नाम से किया नौकरी का वादा
कुछ समय पहले, फ्री प्रेस जर्नल ने बताया था कि एक अनजान शख्स ने गलत कामों के लिए विद्या बालन का फर्जी इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट बनाया। यह घटना तब सामने आई जब एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में उनके एक करीबी ने बताया कि किसी ने, जिसने खुद को विद्या होने का दावा किया था, उसने व्हाट्सएप पर मैसेज किया और उनके साथ बातचीत की। साथ ही उस शख्स ने उन्हें काम देने का भी वादा किया था।। जब विद्या के जानकार ने उनसे इस बारे में चर्चा की, तो एक्ट्रेस ने तुरंत साफ किया कि उन्होंने न तो उनसे संपर्क किया था और न ही जिस नंबर से उनसे संपर्क किया गया था, वह उनका था।
विद्या बालन के नाम से बने फर्जी अकाउंट
फिर एक्ट्रेस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार 19 फरवरी को, उन्होंने अपनी मैनेजर अदिति संधू के माध्यम से खार पुलिस स्टेशन में जालसाजों के खिलाफ कथित तौर पर उनका फर्जी जीमेल ( vidyabalanspeaks@gmail.com ) और इंस्टाग्राम अकाउंट (vidya.balan.pvt) बनाने और लोगों को धोखा देने के लिए उनका इस्तेमाल करने की शिकायत की। जाहिर तौर पर, अपराधी विद्या बनकर लोगों तक पहुंच रहा था और 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच नौकरी की पेशकश के संबंध में फर्जी वादे कर रहा था।