दिग्विजय चौटाला के जन्मदिन पर नंदी गोशाला में जाकर गऊओं को खिलाया चारा 

0

 City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के 34वें जन्मदिन पर मंगलवार को जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने साथियों के साथ सिंघाना रोड स्थित नंदीशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गऊओं की सेवा करते हुए दिग्विजय चौटाला की लंबी उम्र एवं सुखद जीवन की कामना की और गौमाता को चारा खिला कर आशीर्वाद लिया।  तत्पश्चात बाद शहर में सिंघाना रोड स्थित मोती नगर कार्यालय में पहुंच युवा नेता दिग्विजय चौटाला के जन्मदिन पर केट काटा गया।

सिकंदर गहली ने कहा कि दिग्विजय चौटाला अपने पिता डा. अजयसिंह चौटाला द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जनसेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं। अब वह मार्च महीने में जननायक कबड्डी वर्ल्ड कप डबवाली शहर में आयोजित करवाने जा रहे हैं। इस सर्कल कबड्डी में छह देशों की टीमें भाग लेंगी। वह युवाओं को इस मुहिम के जरिए नशे एवं अपराध से दूर करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले दिग्विजय चौटाला ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की स्मृति में जनवरी माह में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कॉस्को बॉल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करवाई थी, जिसमें ग्रामीण युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया था। इस दौरान सिकंदर गहली ने कहा कि वर्ष-2013 में दिग्विजय चौटाला इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और फिर युवाओं को चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जोड़े रखने का मुश्किल काम अपने कंधों पर लिया और पूरे हरियाणा की यात्रा की। लगभग एक माह चली इस यात्रा के जरिए दिग्विजय ने हरियाणा के छात्रों की समस्याओं को समझा और हजारों युवाओं को अपने साथ जोड़ा। उसी साल इनसो ने रोहतक में स्वैच्छिक अंगदान कार्यक्रम आयोजित किया और 10 हजार कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक अंगदान की शपथ लेकर सहमति पत्र भरे। इस उपलब्धि के लिए इनसो को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, नगर पार्षद संदीप भांखर, संजय यादव, दीपक यादव, हुडीना के सरपंच जसवंत यादव, सतपाल यादव, बजरंग गुर्जर, नितिश, श्रीकांत, कुलदीप यादव, कृष्ण यादव, प्रवीण, महेंद्र सैनी एवं रवि भालोठिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *