22 फरवरी को जीजीडीएसडी कॉलेज में मोटिवेशनल कैंप का आयोजन
City24news@हेमलता
पलवल | पलवल के गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज में मोटिवेशनल कैंप व रोजगार मेले का आगामी 22 फरवरी को आयोजन किया जाएगा। मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह शिरकत करेंगी। यह मोटिवेशनल कैंप व रोजगार मेला अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मजीत रांगी की अध्यक्षता में लगाया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को पलवल के एस.डी. कॉलेज में मोटिवेशनल व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का उद्देश्य युवाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने और जिम्मेदारी से अवगत करवाना है। इस मोटिवेशनल कैंप में युवाओं को स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन) के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय द्वारा विभिन्न बैंकों से दिए जाने वाले ऋण संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। रोजगार के अलावा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों की जानकारी दी जाएगी। इस मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उनका साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।