कांवी के किसान ने नौकरीपेशा बेटे की दहेज रहित शादी रचा पेश की मिसाल

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। गांव कांवी में एक किसान ने अपने हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल लगे अपने बेटे की दहेज रहित शादी रचाकर समाज के सम्मुख अनुकरणीय मिसाल पेश की है। जब नौकरीपेशा बेटों के दहेज में इसी जिला में क्रेटा जैसी महंगी गाड़ी मांगी जा रही है, वहीं कांवी में किसान ने अपने बेटे की दहेज रहित शादी करवाई है। इस शादी की प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भी दिल खोलकर प्रशंसा की है और दूल्हे को आशीर्वाद देने के साथ ही उनके माता-पिता के निर्णय को समाज के लिए प्रेरणा बताया है।

जानकारी मुताबिक गांव कांवी निवासी किसान लालचंद उर्फ कालू ने अपने बेटे कृष्ण का रिश्ता नंगला रूद्ध निवासी रितिका से किया हुआ था। कृष्ण हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल लगा हुआ है। जब शादी की बात आई तो किसान लालचंद ने दहेज न लेने की ससुराल पक्ष के सम्मुख शर्त रख दी। इस पर काफी विचार-विमर्श हुआ और ग्रामीणों ने उनके इस निर्णय को खूब सराहनीय एवं प्रेरक बताया। शादी में केवल दो अंगूठी, एक रुपया, पांच बर्तन एवं प्लास्टिक के तारों से बनी चारपाई ही शादी की रस्म के तौर पर लिए गए हैं। लग्र समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शिरकत करते हुए दहेज रहित शादी रचाना अपने आपमें बहुत बड़ी मिसाल है। अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि शादी दो दिलों का मिलन होती है और युवाओं को दहेज रहित शादी को आगे बढ़ाते हुए समाज में आदर्श स्थापित करने चाहिए। गत 16 फरवरी को लग्न समारोह हुआ, जबकि 18 फरवरी की रात्रि को यह शादी धूमधाम से संपन्न हुई। इस मौके पर लड़के के ताऊ रामनिवास, एडवोकेट आशीष राव, एडवोकेट रजत आर्य, रामसिंह नंबरदार एवं कंवर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *