कैंटर में 361.550 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती की बड़ी खेप बरामद 

0

City24news@हेमलता

पलवल | नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पलवल पुलिस अधीक्षक डॉ.अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों को दबोच रही है। इसी कड़ी में पलवल एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत नागर की टीम ने बंद बॉडी कैंटर में 361.550 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती की बड़ी खेप बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी मार्किट कीमत करीब 1 करोड रुपए बताई जा रही है।

एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत नागर के अनुसार सीआईए पलवल की टीम मे तैनात उप निरीक्षक शाहिद अहमद के नेतृत्व में गठित टीम नशा गतिविधियों की रोकथाम हेतु चांदहट चौक पर मौजूद थी तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो तस्कर गाडी न0 HR38V-2089 बन्द बाडी कन्टेनर में गांजा भरकर अलीगढ की तरफ से आएंगे और पलवल की तरफ जाएंगे। सूचना के आधार पर टीम ने चांदहट थाना के सामने अलगीगढ पलवल रोड पर नाकेबंदी शुरू की गई तो करीब एक घंटे बाद उक्त कैंटर आता दिखाई दिया। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। नाकाबंदी को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पार्टी ने गाँव लहरवाडी थाना पुन्हाना निवासी चालक एवं मौहम्मदपुर थाना पिनगवाँ जिला मेवात (नूँह) निवासी गाड़ी मालिक दोनों को धर दबोचा।

प्रभारी एंटीनाकोटिक सेल पलवल ने आगे बतलाया कि मौके पर नोडल अधिकारी दिनेश यादव डीएसपी पलवल की देखरेख में कैंटर की तलाशी ली गयी जिसमें 16 कट्टे मिले जिन्हें खोलने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा मिला। जिनका वजन कराने पर उनमें 361 किलो 550 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती मिली। जिसकी मार्किट कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा पत्ती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अवैध नशा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ कर अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *