क्राइम ब्रांच होडल की पुलिस टीम को  मिली बड़ी  सफलता

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशुल सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच होडल की टीम ने एक हजार रुपए के इनामी सहित दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच होडल के इंचार्ज निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप कुमार टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल बाबरी मोड होडल पर था उन्हें सूचना मिली कि दो युवक जिनके पास अवैध हथियार हैं हसनपुर चौक होडल पर किसी सवारी के इंतजार में खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौका पर दबीश देकर दोनों को धर दबोचा। काबू किए गए गांव गुराक्सर निवासी युवक से पौना अवैध हथियार मिला वहीं मोहरू का नगला निवासी दूसरे युवक से दो कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपीयों के विरुद्ध संबंधित थाना होडल में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में आगामी जाँच इकाई ने कार्यवाही अमल में लाई। प्रभारी क्राइम ब्रांच होडल ने आगे बताया कि आरोपीयों का जब अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि आरोपीयों के खिलाफ राजस्थान के थाना राजगढ़,जयसिंहपुर जयपुर, सोहना तथा पलवल के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी, गोकशी,जानलेवा हमला आदि एक दर्जन से अधिक(13) संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें राजस्थान के राजगढ थाना में मुकदमा नंबर 172/11 अंडर सेक्शन 379 आईपीसी के तहत दर्ज है। जिसमें राजस्थान पुलिस ने मोहरू का नगला निवासी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित पुलिस को अलग से दी गई है। दोनों आरोपीयों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *