अच्छे कार्यों के बल पर राव उदयसिंह नेताजी ने अमिट छाप छोड़ी: डा. अभयसिंह यादव
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। मनुष्य अपने कर्मों के बल पर समाज में पहचान बनाता है। स्वर्गीय राव उदय सिंह नेताजी ने अपने अच्छे कर्मों की समाज में अमिट छाप छोड़ी है और आज वह जरूर स्वर्ग में होंगे। यह उद्गार नांगल चौधरी के विधायक डा. अभयसिंह यादव ने ढाणी मामराज (तन कांवी) में स्वर्गीय उदयसिंह नेताजी की छठी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व हैडमास्टर रामचंद्र ने की। कार्यक्रम में सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गांव के साथ-साथ आसपास के पांच गांवों के मेधावी एवं प्रतिभावन 35 विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न एवं वाटर कैंपर देकर प्रोत्साहित किया। स्टेज संचालन प्राध्यापक डा. महीपाल डाडैया ने किया।
डा. अभयसिंह यादव ने कहा कि मुझ पर राव उदयसिंह नेताजी का भरपूर आशीर्वाद रहा है और वह सदैव हमारे दिलों में रहेंगे। हमारे घर आमने-सामने थे तथा हमारे आपसी संबंध बड़े अच्छे थे और वह बड़े भाई की तरह थे। जब सेवानिवृति के उपरांत पहली विधानसभा चुनाव लड़ा, तब भी उन्होंने हमारी भरपूर मदद की थी। वह बेहद शालीन, सरल एवं सौम्य व्यक्ति थे और हमेशा जरूरतमंद की मदद को तैयार रहते थे। अब उनके पदचिह्नों पर चलते हुए उनके बेटे राजपाल यादव एवं राकेश यादव उनकी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। अपने पूर्वजों को मान-सम्मान देना समाज के लिए प्रेरणा का काम करेगा। कार्यक्रम में अनेक लोगों ने नेताजी से जुड़े संस्मरण सुनाए तथा समाज को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति दाताराम स्वामी एवं चंपा देवी बुआजी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव, पूर्व प्रबंधक राव राजपाल यादव, छोटे बेटे राकेश कुमार प्रवक्ता, सरपंच नित्यानंद, पूर्व सरपंच अमरसिंह, पूर्व सरपंच महीपाल, मास्टर बनवारी लाल, विजय सरपंच खातौली, मा. ओमप्रकाश आर्य, जिलेसिंह नंबरदार, महेंद्र नंबरदार, शिवराम मास्टरजी समेत अनेक नर-नारियां मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर राव राजपाल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।