बागोत में मनाई शहीद विक्रम सिंह की बरसी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव बागोत में शनिवार को शहीद विक्रम की बरसी पर शहीदी दिवस मनाया गया। जम्मू कश्मीर उग्रवाद में शहीद हुए विक्रम देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। गांव के बस स्टैंड पर बने शहीद स्मारक पर प्रतिवर्ष शहीदी दिवस मनाया जाता है। गणमान्य जनों ने ध्वजारोहण किया उसके बाद स्कूली छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। सांस्कृति कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। शिक्षक रामपत सैन ने शहीद विक्रम के जीवन चरित्र पर रचित कविता ,वतन के वास्ते सच्चे रास्ते जा रहा हूं, सुना कर माहौल को गमगीन कर दिया। रणधीर पहलवान ने शहीदों के महत्व एवं युवा वर्ग में आए बदलाव की तुलना की। कैप्टन महेंद्र कुमार ने 1965 ,1971 तथा 1999 में हुई कारगिल की लड़ाई में वीरों की वीरता के बारे में बताया। इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र सिंह, बीडीसी मेंबर महिपाल नम्बरदार ,रणधीर पहलवान, चेयरमैन बेगराज, लखीराम, मामन शर्मा, दाताराम ,पुरुषोत्तम अत्री,राकेश, मोतीलाल शर्मा, संतोष पहलवान, राम सिंह,हरीश कुमार, संजय ,उदय सिंह, राजेश, महावीर पहलवान,संतोष हाजिर थे।