ठंड की चपेट में आई सरसों की फसल, 40 फीसदी नुकसान की संभावना
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | जनवरी माह में पडी भंयकर सर्दी के चलते किसानों का पीला सोना समझी जाने वाली सरसों की फसल में करीब 30-40 फीसदी नुकासान की संभावना है। इस बारे में रामबास गांव के किसान सत्यवीर सिंह,छितरोली के नरेंद्र कुमार, सुखबीर सिंह, रसूलपुर के शेरसिंह, कनीना के पवन कुमार, गुढा के कृष्ण कुमार ने बताया कि अत्यधि ठंड एवं सप्ताहभर तक धूप नहीं खिलने के कारण सरसों की फसल ग्रोथ नहीं कर सकी। सरसों की फलियां कच्ची रहने से पौधे सीधे खड़े हैं जबकि अच्छी पैदावार के चलते सरसों के पौधे जमींन की ओर झुक जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले स्थानों पर अगेती बिजाई की सरसों की फसल कुछ हद तक ठक है जबकि नीचे स्थान पर बिजाई की गई सरसों में नुकसान की संभावना अधिक है। किसानों ने ठंड से खराब हुई फसल के उचित मुआवजे की मांग की है।