रसूलपुर के जोहड में लंबे समय से नहीं पंहुच रहा नहरी पानी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव रसूलपुर के जोहड़ में पिछले लंबे समय से नहरी पानी नहीं पंहुचने के कारण सूखा पडा हुआ है। जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण शेर सिंह यादव, पूर्व वक्र्स मैनेजर ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व नहर को आरसीसी करने के बाद से पानी सप्लाई बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि नहर मेें लगे कनेक्सन पाईप को पानी के लेवल से ऊपर लगाने के बाद यह समस्या बन गई है। परेशान ग्रामीणों ने कई बार नहर विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया है लेकिन समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में गर्मी की शुरूआत होगी उसके बाद ये समस्या ओर अधिक गहरायेगी। ग्रामीण अपने मवेशियों को पानी पिलाने के भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि रसूलपुर-चेलावास लिंक मार्ग जगह-जगह से खंडित होने से वाहन चालक परेशान हैं। सडक़ की रोडिया छिटकने से हादसों का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने जोहड में पानी डालने तथा लिंक मार्ग को दुरूस्त करने की मांग की है।