सड़क मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान के बाद नूंह-होडल सड़क मार्ग पर गांव सौन्दहद व अंधोप चौराहे पर किसानों सड़क में बीचों बीच बैठकर मार्ग सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिसके चलते दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारे गई।जाम की सूचना मिलते बहीन व मुंडकटी थाना प्रभारी भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझा बुझाकर जाम आधे घंटे बाद खुलवा दिया।दरसल ,किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है।किसानों ने सरकार के सामने एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने 16 फरवरी को सुबद छह बजे से शाम के चार बजे तक भारत बंद का ऐलान था। किसानों के भारत बंद समर्थन में गांव सौन्दहद के किसानों ने होडल -नूंह सड़क मार्ग के बीच मे बैठ गए और जाम लगा दिया ।सड़क मार्ग पर जाम की सूचना मिलते ही बहीन थाना प्रभारी रेणु व मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसानों को समझने का प्रयास किया। किसानों ने होडल में शहर सरकार के संरक्षण में चल रहे ओयो होटलों को बंद करवाने मुद्दे के साथ सरकार से किसानों की 11 सूत्रीय रखी । किसानों के आधे घंटे तक सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझ कर यातायात सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *