प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला रेवाड़ी में एम्स के रूप में दी बहुत बड़ी सौगात: जगदीश नायर

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | होडल की अनाज मंडी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास कार्य कराये  हैं यह शब्द होडल के विधायक जगदीश नायर ने मंडी में  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवाड़ी एम्स के सीधे प्रसारण समारोह के उपरांत कहे। नायर ने इस दौरान होडल क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को भी लोगों को बताया और नायर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर भी जमकर हल्ला बोला। इस दौरान क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं,विभिन्न गावों के पंच,सरपंच,नगर परिषद के अलावा महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिला रेवाड़ी के गांव भालखी माजरा में एम्स सहित अनेक परियोजनाओं की रखी गई आधारशिला का जिसका लाईव प्रसारण होडल की अनाज मंडी में दिखाया गया। अनाज मंडी में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह में भाजपा विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे। नायर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया,एसडीएम द्विजा,तहसीलदार संजीव नागर,नगर,राहुल  नायर, ,पार्षद पुनीत गौतम,प्रेमराज तंवर,मोनू कालडा,सरपंच शशीबाला,गांव सौंध के सरपंच तुहीराम शर्मा,चंदनसिंह,कुमरसिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में एक समान और बगैर भेदभाव के चौमुखी विकास कार्य कराये हैं। रेवाडी जिले में एम्स जैसी परियोजना का शिलान्यास करने पर नायर ने कहा कि हमारा और क्षेत्र की जनता का भी दायित्व बनता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विकास दर और विकास के क्षेत्र में ऊंचाईयों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में होडल विधानसभा क्षेत्र में भी सैंकडों करोड रुपए के विकास कार्य कराए जा चुके हैं और कुछ का निर्माण कार्य जारी है। क्षेत्र में करोडों रुपए की लागत से बनी चमचमाती सडकों का जाल बिछाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवल योजना के तहत 10 करोड 35 लाख लोगों को लाभ देने का काम किया,गरीव आवास योजना लाकर लगभग 9 करोड लोगों को लाभ दिया। जनजीवन मिशन,धारा 370 को हटाकर 35 ऐ को खत्क करने का काम किय, किसान सम्मान निधि से करोडों लोगों को लाभ,अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाकर देश का गौरव ऊंचा किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने भव्य राम मंदिर बनाकर सनातन संस्कृति को बचाकर ऐसा काम कर दिया है कि हमारी आने वाली पीडी उन्हें याद करेंगी। मोदी पिछले पांच साल में दुनिया के सबसे बडे और प्रसिद्ध नेता के रूप में उभरकर आए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की जनता को 14 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले बस स्टैंड और अग्रसैन पार्क की सौगात दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर व एसडीएम द्विजा ने वृद्धावस्था और दिव्यांग सम्मान पेंशन के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए। इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *