80 हजार के मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार
City24news@हेमलता
पलवल | जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल होडल की टीम ने दो नशा तस्करों को 80 हजार रुपए कीमत के एक किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। सेल की टीम ने आरोपियों के खिलाफ होडल थाने में मुकदमा दर्ज कराकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सकती है।
एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को उनकी टीम में तैनात एएसआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु गढ़ी मोड होडल पर मौजुद थी। उसी समय मुखबर ने सुचना दी की होडल निवासी विक्की व नरेंद्र नामक युवक नशीला पदार्थ सुल्फा बेचने वा सप्लाई करने का काम करते है। जो अभी रामलीला मैदान होडल के नजदीक देशल मोहल्ला में सुल्फा बेच रहें है। टीम ने सूचना के आधार पर दबीश देकर दोनों को काबु कर लिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार के सामने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से प्लास्टिक की पन्नी में एक किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। जिसकी बाजार में करीब 80 हजार रुपए कीमत है। टीम ने बरामद नशीला पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत होडल थाना में मकुदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के रिमांड की मांग की, जिस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।