प्रतियोगी परीक्षा में एसडी विद्यालय के 98 विद्यार्थी उत्तीर्ण

0

City24news@सुनील दीक्षित 
 कनीना | नैशनल टेस्टिंग ऐंजेसी द्वारा बीते समय आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के 98 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सभी मेधावी विद्यार्थियों को चेयरमैन जगदेव यादव ने सम्मानित किया है। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने विद्यालय के शिक्षकों तथा मेधावी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सैनिक स्कूल परीक्षा में छठी एवं नौवीं कक्षा के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उतीर्णता ही नहीं बल्कि उच्च स्कोर हासिल किया है। उन्होंने बताया कि छठी कक्षा की सैनिक स्कूल की प्रवेष परीक्षा में अंशू यादव,विहान,आरव यादव, आयूष,तमन्ना,प्राचि यादव,गर्वीत, हिमांशू यादव,दीपांशी यादव, प्रिंस यादव,भूवेश यादव, दीपांशू,रिंकू यादव,,यश तंवर,मानसी,जतिन यादव,कनिष्का यादव,मलिका चैहान,कीर्ति, हेमन्त यादव,पियूष,सक्षम,नितेश, मानवी,देवेश कुमार, अनिश,हर्षित, गर्व, राॅयल यादून,अंकित कुमार, यस, रक्षीता,मिताली,अरमान नारा, नक्षू, शुभम,यश यादव, मानशी यादव, दिवेन यादव, रितेश, हिया, यश, अक्षरा, साहिल,बलजीत सिंह,लक्ष्य शमा, विवेक कुमार, हंशिका,कमिक्षा, सिध, वंश,मोहित, लक्ष्य,द्रश खोला, मयंक यादव,दिक्षा, कनक,कार्तिक,प्रथम चैहान, प्रसांत कुमार, कृषा, अविराज,कशिश,ग्रवेश, यतिन,दीपेश कुमार,गुलशन,अंकित यादव, विहान,मनश,,रमन, तंवीर, रक्षीत ठूकरान,मानव, भविष्य, कोमल यादव,प्रीत, महिमा, वंशिका, रीतिक, समर,हर्षित, जानवी, दक्ष यादव,कुनाल,अशू,मयंक,दीक्षित,लक्की,हैप्पी, तथा यश यादव सफल रहे हैं। इसी प्रकार कक्षा नौवीं से लक्ष्य यादव, हैप्पी, यश राव, भावेश,,भारती,  उत्सव यादव, रितेश, दिव्य यादव, नितिन यादव, तनिश,सूरज,मयंक, अंशिका, हर्ष,,हर्ष,जतिन उत्तीर्ण रहे हैं।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी इसी प्रकार मेहनत करते रहें,सफलता उनके कदमों में होगी। उन्होंने कहा कि एसडी विद्यालय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सफलता का केन्द्र बनकर उभरा है। सम्पूर्ण क्षेत्र में उच्च अकेडमिक परीक्षा परिणाम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम के लिए विद्यालय की उच्च कोटि की फैक्लटी, विद्यार्थी की मेहनत के साथ अभिभावकों का बड़ा सहयोग रहा है।
इस अवसर पर उप प्राचार्य पूर्ण सिंह, सीईओ रामधारी, एलिमैन्ट्री निदेशक नरेन्द्र कुमार, शैक्षणिक विभाग के मुखिया सुनील यादव, कोर्डिनेटर ईश्वर सिहँ, जोगेन्द्र, इन्दूगेरा, सन्दीप, सोनिया, पूजा, सूनिल, आशिमा सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *