90 दिन निक्षय शिविर स्वास्थ्य विभाग करेगा टीबी मरीजों की पहचान और उनका इलाज

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के मरीजों की पहचान कर उनका समय पर इलाज करने के लिए 90 दिन का निक्षय शिविर 7 अप्रैल से चलाया हुआ है इसी अभियान के तहत आज खंदावली गांव में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ब्लड शुगर, बीपी, एचआईवी, एक्स-रे की जांच मौके पर ही की तथा बलगम की जांच के लिए उनको सैंपल के लिए फाल्कन ट्यूब दी। कैंप का शुभारंभ जिला परिषद के अध्यक्ष विजय लोहिया, खंदावली सरपंच के कार्यवाहक सोहेब, टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत, पूर्व सरपंच निशार , वीरेंद्र, धर्मवीर ने किया जिसमें टोटल 68 लोगो ने भाग लिया जिसमें चेस्ट एक्स-रे 18 लोगों का किया गया और स्पूटम कलेक्शन के लिए 3 लोगों को फाल्कन ट्यूब दी, डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया 7 अप्रैल से अब तक 2265 लोगों के स्पूटम की जांच की गई है जिसमें से 42 पॉजिटिव निकले तथा 4099 एक्स-रे किए गए इन्होंने फरीदाबाद वासियों से अपील की निक्षय मित्र बने तथा टीबी के मरीजों को ज्यादा से ज्यादा गोद ले
सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को मिलने वाली राशि 500 थी जो की सरकार ने 1 नवंबर 2024 से दुगनी ₹1000 कर दी गई