कनीना मंडी में हुई 9 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद

0

Oplus_131072

-फूड सप्लाई की ओर से एमएसपी पर की जा रही खरीद
City24news/सुनील दीक्षित  
कनीना | कनीना की पुरानी मंडी में गेहूं की आवक बढती जा रही है। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से अब तक 9058 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खरीद अधिकारी ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में 9650 क्विंटल की आवक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बारदाने एवं उठान की समुचित व्यवस्था की गई है। गेहूं खरीद के 72 घंटे में किसानों को भुगतान किया जा रहा है। बता दें कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी थी। लेकिन कनीना मंडी में विधिवत रूप से सोमवार 7 अप्रैल से खरीद प्रारंभ हुई थी। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि गेहूं की खरीद पुरानी आनाज मंडी में की जा रही है। जिसके लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा मंडी में फसल लेकर आने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान 2425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब गेहूं बेच सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी में साफ-सफाई, बिजली व पेयजल का बंदोबस्त किया गया है। इस मौके पर एएफएसओ केसर सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार के अलावा नरेंद्र यादव, भरपूर सिंह, अशोक कुमार, रविंद्र बंसल, मंडी सुपरवाइजर सहित किसान उपस्थित थे।  

मौसम खराब होने से बढी परेशानी
बुधवार रात्री के समय तेजआंधी के साथ हुई तीन एमएम बारिश के चलते मंडी में पडा गेहूं गीला हो गया। टीनशैड के अभाव में प्लेटफार्म पर खुले आसमान के नीचे पडे गेहूं को तिरपाल से ढकने का भी प्रयास किया गया किंतु आंधी के चलते वह टिक नहीं पाया। आंधी-बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई गुल हो गई। बृहस्पतिवार सांय के समय पुनः अंधड चलने से खेतों में किया जा रहा कृषि कार्य ब्रेक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *