कनीना में पिछले वर्ष की तुलना में हुई 83 हजार क्विंटल अधिक बाजरे की खरीद
चालू वित वर्ष में 290406 तथा बीते वर्ष हुई थी 207000 क्विंटल बाजरे की खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 83 हजार क्विंटल अधिक बाजरे की खरीद हुई है। मार्केट कमेट कनीना के सचिव विजय सिंह, मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार व हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा ने बताया कि कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में बीते एक अक्टूबर से शुरू हुई बाजरे की खरीद 15 नवंबर को बंद हो गई है। डेढ माह की अवधि के दौरान यहां पर 11292 किसानों से 290406 क्विंटल बाजरे की बंपर आवक हुई है जबकि बीते वर्ष 207000 क्विंटल बाजरे की खरीद हुई थी। चालू वित वर्ष में यहां पर एमएसपी 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रारंभ में स्टेट वेयर हाउस की ओर से बाजरे की खरीद की गई उसके बाद हैफेड की ओर से बाजरा खरीदा गया। स्टेट वेयर हाउस की ओर से खरीदा गया बाजरा पलवल तथा जींद भेजा वहीं हैफेड की ओर से खरीदे गए बाजरे को हैफेड गोदाम उन्हाणी तथा महेंद्रगढ भेजा जा रहा है।