एसडी विद्यालय में मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस

-विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी विद्यालय ककराला में 79वां स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद एनसीसी कैडेटों की टुकडी ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें छात्र मधुर ने ‘सलाम उन शहीदो को जो खो गए’ घनश्याम ने तेरी बंसी पर नृत्य कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।‘जय हो’ गीत पर नृत्य की दी वहीं आॅपरेशन सिन्दूर के वकतव्य ने भारत के इतिहास से लेकर भविष्य की संभावनाओं को प्रस्तुत किया। चेयरमैन ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है। 21वीं शदी भारत की है इसलिए प्रत्येक युवा को कर्मयोगी बनना होगा। भारत एक युवा देश है इसलिए भारत के युवाओं को सही दिशा के चयन करने की आवश्यकता है। उसे परिश्रम एवं मेहनत के बल पर देश को दूनिया की सर्वोत्तम शक्ति बनाना है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह,प्रियंका यादव, बिन्दू उपस्थित थे।
दूसरी ओर राजकीय उच्च विद्यालय छितरोली में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें सरपंच बलवान सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण किया। एचएम ुमेर सिंह ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कप्तान हजारी लाल, रमेश कुमार, नरेंद्र शास्त्री, सूबेदार सुखबीर सिंह, वेदप्रकाश, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, रामपत, राजेंद्र सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-एसडी स्कूल ककराला में ध्वजारोहण करते चेयरमैन जगदेव यादव व अन्य।