नूंह मे धूमधाम से मनाया भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का 75 वां स्थापना दिवस : जिला शिक्षा अधिकारी

0

जिले के हर स्कूल में स्काउटिंग यूनिट्स की स्थापना की जाएगी : परमजीत चहल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नूंह के तत्वावधान में 7 नवंबर को बाल भवन नूंह में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का 75 वा स्थापना दिवस समारोह जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर सिंह खत्री व कोडविद्या एकेडमी के चेयरमैन अनुपम गुप्ता और उनकी टीम समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई, सभी ने मिलकर प्रार्थना में भाग लिया और स्काउट्स गीता का वाचन किया। इसके साथ साथ 3 दिवसीय तृतीय सोपान कैंप का भी आगाज किया जिसमे जिला की विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। 

   इस अवसर पर स्काउटिंग में बेहतर काम करने वाले फोक लीडर,कब मास्टर,स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन , जिले के सभी खंडों से आए प्राचार्यो व विभिन्न टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी ने सर्टिफिकेट व शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले में स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद का वादा किया और कहा कि जिले के हर स्कूल में स्काउटिंग यूनिट्स की स्थापना की जानी चाहिए ताकि बच्चे एक आदर्श नागरिक के रूप में विकसित होकर अपने समाज व देश की सेवा कर सकें। डीओसी (कब) रजनीश व डीओसी (स्काउट) ओम सिंह ने सभी स्काउट मास्टर को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मेंबरशिप बढ़ाने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा और जिले के सभी स्कूलों में स्काउटिंग कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। डीओसी (बुलबुल) प्रीति राघव और उनकी बुलबुलों ने 75 वें डायमंड जुबली समारोह स्थापना दिवस की शानदार रंगोली बनाकर सबकी प्रशंसा बटोरी। मंच संचालक के रूप में फोक लीडर पिंकी यादव ने अपना काम बखूबी निभाया।        

  डीओसी (गाइड) कुसुम मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में स्काउटिंग यूनिट्स की स्थापना और मेंबरशिप को बढ़ाकर जिला नूंह को हरियाणा में नंबर के पायदान पर लाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिले से ज्यादा से ज्यादा गाइड कैप्टनस को स्काउटिंग की ट्रेनिंग में भेजा जाएगा और बच्चों में समाज सेवा की भावना को विकसित करना मुख्य उद्देश्य रहेगा और बच्चों को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख मीडिया कर्मियों को भी जिला स्काउट परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्काउट्स गाइड्स से जुड़े हुए 100 सदस्यों को उनके बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *