विस चुनाव में जिला नूंह में हुआ 72.81 प्रतिशत मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा

0

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख 81 हजार 619 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिला नूंह के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और शांतिपूर्वक चुनाव कराने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया, जिसके लिए जिला के मतदाता बधाई के पात्र हैं। इस विधानसभा चुनाव में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बीते दिन हुए चुनाव में कुल 72.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 74.42 प्रतिशत, फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 73.13 प्रतिशत तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 4 लाख 81 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 2 लाख 59 हजार 382 पुरुष मतदाता, 2 लाख 22 हजार 232 महिला मतदाता तथा पांच अन्य मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 54 हजार 668 मतदाताओं ने अपने वोट डाले, जिसमें 83 हजार 347 पुरुष व 71 हजार 316 महिला मतदाता तथा 5 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 80 हजार 877 मतदाताओं ने चुनाव में अपने वोट का उपयोग किया, जिसमें 97 हजार 66 पुरुष तथा 83 हजार 811 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 46 हजार 74 मतदाताओं ने वोट डाले, जिसमें 78 हजार 969 पुरुष तथा 67 हजार 105 महिला मतदाता शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *