एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों से पलवल में नशे के विरुद्ध चलाया 71 वां अभियान

–पलवल शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम में बताया- 1933 पर निर्भीकता से दें गुप्त सूचनाएं
पलवल। “नशे के विरुद्ध युद्ध” एक संकल्प एक आंदोलन हरियाणा के गाँव गाँव तक नमक लौटा लेकर पहुँच रहा है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों, पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं श्री मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे पूरे प्रान्त में साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए नशा मुक्त अभियान जन जन तक पहुँचाने में व्यस्त हैं। वे आज पलवल पहुंचे और राजकीय औद्योगिक संस्थान में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 71 वां जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में प्रतिबंधित नशे का व्यापार कतई स्वीकार नहीं होगा। लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नशा न केवल मनुष्य के शरीर के लिए हानिकारक है अपितु मस्तिष्क के लिए भी घातक है। नशा बेचकर रुपया कमाना न केवल पाप है अपितु ऐसे व्यक्ति अपने परिवार को विष-पान करा रहे हैं। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित मादक पदार्थ और औषधियां रखना सेवन करना क्रय विक्रय करना अपराध है। ये अपराध न केवल दण्डीय है अपितु बहिष्कृत भी हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए दूसरा कार्य जागरूकता का किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत्या गुप्त रखा जाएगा। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।