दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर में 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, 9 घायल

-कनीना-दादरी मार्ग पर सोमवार सायं खेड़ी तलवाना के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग पर गांव खेड़ी, तलवाना के समीप सोमवार सायं दो कारों वेगनार व आई-10 में हुई आमने-सामने की टक्कर में 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दोनों गाड़ियों में सवार एक महिला सहित 9 व्यक्ति घायल हो गए | बाबा भोलागिरी मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैप्टन ओमपाल सिंह ने बताया कि वेगनार कार कनीना से नौताना की तरफ जा रही थी, जिसमें दो पुरुष, एक महिला व एक बच्ची सवार थी | जबकि सामने से आ रही एक आइटेन-10 कार में छह व्यक्ति सवार थे जो खेड़ी गांव से किसी शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे | वेगनर कार के आगे- पीछे के शीशे पर लाल रंग से चालक लर्नर का चिन्ह बना हुआ था | जिसे नियंत्रित गति से महिला चल रही थी | प्रत्यक्ष दरशियों द्वारा बताया जाता है कि यह गाड़ी प्रतिदिन धीमी गति से इधर से गुजरती है जबकि आई-10 कार के चालक ने गाड़ी तेज गति दौड़ा रखी थी | चालक द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वेगनार कार से टकरा गई | गनीमत रही कि दोनों कारों के एयर बैग खुल गए और अधिक कैजुअल्टी होने से बच गई | इस हादसे में वेगनार कार में सवार नोताना गांव कि एक 7 वर्ष की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई वही दोनों कारों में सवार अन्य 9 लोग घायल हो गए | राहगीरों तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने हादसे की सूचना डायल 112 व एंबुलेंस को दी | सभी घायलों को अप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल करवाया गया जहां चिकित्सकों ने कुछ घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि 7 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया जो नोताना गांव की बताई गई है | इस सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गांव नोताना व खेड़ी तलवाना में शोक की लहर दौड़ गई | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है | कनीना सदर थाना इंचार्ज सज्जन सिंह वशिष्ठ ने बताया कि मृतक बच्ची का मंगलवार को पंचनामा करवाया जाएगा | सड़क हादसे की छानबीन की जा रही है |