एसडी विद्यालय ककराला में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी विद्यालय ककराला के प्रांगण में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। जिसका सुभारंभ प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने किया। उन्होंने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के चिन्ह तथा कार्यों के बारे में जानकारी दी। एनएसएस इंचार्ज विनय कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा साफ-सफाई, नशाखोरी पर अंकुश लगाने तथा खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। स्वंयसेवको ने विद्यालय प्रागंण की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस उपलक्ष में विद्यालय के निदेशक जगदेव सिंह यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के विकास तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस कार्यकर्ता समाज को नई दिशा देने का काम करता है। वे अपने आसपास समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ समाज उत्थान के लिए काम करते हैं।