सीईटी परीक्षा में 6 परीक्षा केंद्रों पर 6400 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिन पर 

26 व 27 जुलाई को चार शिफ्ट में परीक्षा होगी और एक शिफ्ट में करीब 1612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा दोनों दिन करीब 6400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

इन परीक्षा केद्रों में एक शिफ्ट में पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में 215 परीक्षार्थी, दिल्ली अलवर रोड पर गांधी पार्क के पास स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सिनियर सेकेंडरी स्कूल-2 में 322, ओल्ड नल्हड़ रोड पर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सिनियर सेकेंडरी स्कूल में 430, तावड़ू रोड स्थित मारिया मंजिल स्कूल में 215, पलड़ी रोड स्थित सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल में 215 तथा लघु सचिवालय के सामने सालाहेड़ी स्थित शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज में 215 परीक्षार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *