बागोत से 62 वर्षीय व्यक्ति लापता

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव बागोत से एक 62 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया। इस बारे में धर्मबीर ने पुलिस को दी षिकायत में कहा कि 13 अप्रैल की रात्री को वे अपने खेत में गेहूं का भंडारण करने के लिए निकले थे तथा अपने पिता चेतराम को घर पर बैठक में सुलाकर गए थे। वे सुबह चार बजे घर पर आए तो चेतराम घर पर नहीं मिले। उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन भी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है।