भडफ में पांच कुओं से 600 फुट लंबी बिजली की केबल चेारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव भडफ में अज्ञात चोरों ने पांच कुओं से 590 फुट लंबी बिजली की केबल काटकर चोरी कर ली। पिछले दिनों कनीना में भी छह किसानों के कुओं से केबल चोरी की गई थी वहीं उच्चत में किसानों के एल्युमीनियम के पाइप चोरी किए गए थे। चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लगने से किसाना चिंतित हैं। इस बारे मेंकिसान रणबीर सिंह ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात्री के समय अज्ञात चोर वेदप्रकाश के कुएं से 60 फुट, राकेश के कुएं से 80 फुट, रणबीर के कुएं से 140 फुट, होशियार की 150 तथा नरेश कुमार की 160 फुट बिजली की केबल चोरी हो गई। पुलिस ने मौका निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।