महिलाओं के लिए चलाया गया 6 दिवसीय आवासीय कोर्स

0

संस्थान में स्वयंसेवी बनाने के लिए कराये जाते है ऐसी विभिन्न कोर्सेज

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एचएसआरएलएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमरेंदर कौर के दिशा निर्देशन  व कुशल मार्गदर्शन में  में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन, हरियाणा सरकार के अधीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 6 दिवसीय आवासीय कोर्स चलाया गयाI इसमें महिलाओं को सक्षम किया गया ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकेंI

इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्या अतिथि सीइओ  जिला परिषद् सतबीर मान, जिला पार्षद कुमारी श्वेत स्नेहा आमंत्रित रहे। कोर्स के दौरान विख्याता प्रदीप कुमार द्वारा केक, मिल्लेट्स, चाइनीज़ फ़ूड, साउथ इंडियन फ़ूड, छोले भठूरे, शाही पनीर, कढ़ाई पनीर विभिन विभिन प्रकार के व्यंजनों को पकाना तथा परोसना सिखाया गया तथा गर्मी के दिनों के लिए  मॉकटेल्स, विभिन प्रकार के शेक  एवं ठंडी लस्सी सिखाई गईI

इस संस्थान में सभी को स्वयंसेवी बनाने के लिए ऐसे कई कोर्सेज चलाए जाते हैं जैसे की हुनर से रोज़गार कोर्स, स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स, टूरिज्म अवेयरनेस प्रोग्रामI

संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा उनको बधाई दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *