राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 520 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद: प्राचार्य जगमोहन
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान न केवल पुण्य का कार्य है अपितु स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। ये शब्द राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जगमोहन ने रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए कहे। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 520 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि रहे। 173 बार रक्तदान के साथ 85 बार प्लेटलेट्स दे चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समाजसेवी रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष नरेश सैनी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा करने वाले युवाओं को नशे की सुई नहीं अपितु रक्तदान की सुई लगवानी चाहिए ताकि अपना स्वास्थ्य लाभ हो और अन्य लोगों के प्राणों की रक्षा की जा सके। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अहिक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर के संचालन में अनुदेशक रोबिन का विशेष योगदान रहा। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में डॉ. रूपल, करनैल, सुमित आदि ने 62 रक्तदान के लिए इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया लेकिन स्वास्थ्य दृष्टि से 42 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में पुलिस के राजेश कुमार, राजेश, बलराज, नीरज, सुनील कुमार, रोहित, शीशपाल, जयकिशन, कपिल देव, विकास सहित 42 ने किया रक्तदान। इस अवसर पर वर्ग अनुदेशक वीणा, अनुदेशक जय किशन शर्मा, रोहित शर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे।