रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 51 किलो लडडू बांटे
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। अयोध्या के भव्य राममंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की खुशी पर चेयरमैन(अमीपुर) दिनेश भाटी और समाजसेवी संजय पंडित एनआईटी-3 ने बदरपुर बार्डर पर राहगीरों को 51 किलो लडडू बांटे। इस मौके पर दिनेश भाटी चेयरमैन ने कहा कि आज घर- घर राम, हर द्वार राम से पूरा देश भगवामय है। उन्होनें कहा कि आज ही के दिन अयोध्या के राममंदिर में रामलला टैंट से भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे जो सनातन और हिन्दु धर्म के लिए ऐतिहासिक दिन था। दिनेश भाटी चेयरमैन ने कहा कि यह सब मुमकिन हुआ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दढ़़ संकल्प से।