50 परिवारों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | विधानसभा के हिलालपुर गांव में कांग्रेस पार्टी के विधायक चौधरी आफताब अहमद को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जब बीजेपी सहित अन्य दलों के चार दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

विधायक आफताब अहमद को रायपुरी, इंडरी, रिठौडा, बीबीपुर, नूंह, गांगोली, घासेडा, उजीना, सलंबा, बड़वा, जयसिंहपुर आदि में भी हाल ही में हज़ारों लोगों ने बीजेपी जेजेपी सहित अन्य दलों को छोडकर समर्थन दिया, अब हिलालपुर में बड़ी तादाद में लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं जिससे आगामी चुनावों में कांग्रेस लगातार बेहद मजबूत हो रही है। घर घर कांग्रेस अभियान के अंतर्गत नूँह ज़िले में चल रहे लगातार समर्थन कार्यक्रम कांग्रेस की मज़बूती ब्यान कर रहे हैं। 

विधायक आफ़ताब अहमद का स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टरों – मोटरसाइकिल से रैली निकाल ज़ोरदार स्वागत किया। स्वंम आफ़ताब अहमद उदाका से हिलालपुर तक ट्रैक्टर चलाकर पहुँचें। स्थानीय लोगों में भी पूरा जोश देखने को मिला। 

इन लोगों ने थामा कॉंग्रेस का हाथ:

लीलू सरपंच, राजेश, मुकेश, बीरपाल, सन्नी, प्रहलाद, उदयपाल, विजेंद्र, विनोद, सुरेंद्र, वीरू, अर्जन, सामवीर, मनवीर, जयप्रकाश, हरकेश, महावीर, सुभाष, मिरसिंह, यंद्रपाल, हेमराज, सरजीत, गुड्डू, नवीन, जगवीर, सचिन ब्लॉक सीमित मेम्बर, रतिया, लोकेश, लतेश, नियांशु, अनिल एडवोकेट, ललित, निक्की, भीम, विकाश, साहब सिंह, नितिन, देवीसिंह, विजेंद्र, विष्णु, सत्ते पूर्व सरपंच, विजय, मुरली, अभय, करण, मनीष, पन्नू, काली पूर्व सरपंच भिरावटी आदि ने परिवार सहित कांग्रेस का दामन थामा।

कॉंग्रेस में शामिल होने वालों ने कहा काँग्रेस पार्टी ने पूर्व में विकास के अनेकों कार्य किए और सभी को साथ लेकर चले, स्थानीय विधायक आफताब अहमद की कार्यशैली प्रशंसनीय रही है। उन्होंने राहुल गांधी, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उदय भान व कांग्रेस पार्टी में सभी के हित सुरक्षित होने की बात कही। 

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा सभी सम्मानित साथियों को भरपूर मान सम्मान दिया जाएगा। लोगों का लगातार कॉंग्रेस में आस्था जताना इस बात का सूचक है कि जनता मौजूदा सरकार की अंतिम विदाई करने को तैयार बैठी है। 

आफताब अहमद ने कहा कि हमें सभी को इलाके के भाईचारे को मजबूत रखकर फिरकापरस्त ताकतें से लड़ाई लडनी है और लगातार समर्थन से साफ है कि हिंदू-मुस्लिम सभी मिलकर विकास चाहते हैं और भाजपा को नकार रहे हैं।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के नौ सालों में विकास हुआ था, जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कई महिला कॉलेज, कई बहुतकनीकी संस्थान, कई आईटीआई, कस्तूरबा गांधी विधालय, कई आरोही माडल स्कूल, कोटला झील, राजीव गांधी रैनीवैल योजना, बादली परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, लघु सचिवालय नूंह, मेवात कैनाल, रोजगार के साधन, किसानों की कर्ज माफी, बीपीएल प्लाट, कई बस अड्डे, कई बिजली घर आदि बनाए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए। 

 भाजपा विकास की नहीं बल्कि समाज को बांटने की सोचती है। नौ साल में मेवात को विकास कार्य नहीं बल्कि विकास की परियोजनाओं को रोकने का काम मौजूदा सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में क़ानून व्यवस्था शून्य है, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी सारे रिकॉर्ड तोड़ गई है।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दोबारा काँग्रेस सरकार बनने पर मेवात सहित प्रदेश का विकास का पहिया तेज गति से घूमेगा। प्रदेश के भाईचारे को बचाने व विकास को शुरु कराने के लिए भाजपा का सफाया जरुरी है।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस परिवार में शामिल हुए लोगों के मान सम्मान का भरपूर ख्याल रखा जाएगा। जो लोग सहयोग व समर्थन कर रहे हैं उनके लिए वो हर वक़्त सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश का नौ साल से रुका हुआ विकास का पहिया फिर चालू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *