बाइक का रास्ता रोककर युवक से मारपीट करने के आरोप में 5 नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सिहोर के युवक की बाईक की बाइक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में कनीना शहर थाना पुलिस ने पांच युवकों के विरूद्ध केस दर्ज किया है। इस बारे में सिहोर वासी शशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया िकवह सांय करीब सात बजे छितरोली रोड पर बने फिलिंग स्टेशन पर बाइक में तेल डलवाने जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों शिवा व बच्ची ने गालीग्लोच कर डंडो से हमला बोल दिया। बाद में दूसरी बाइक पर सवार होकर तीन युवक मोबिल,टिप्पी व छोटू वहां पंहुच गए। उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट करने वाले सभी युवक छितरोली के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 का स्टाफ वहां पंहुचा ओर एंबुलेस की मदद से उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। पुलिस ने मारपीट के उपरोक्त पांच युवकों के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।