रास्ता रोक मारपीट करने के आरोप में 5 नामजद

0

स्याणा गांव में घटित हुई घटना

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सदर थाना अंतर्गत गांव स्याणा में रास्ता रोक कर मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित लालसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत है ओर परिवार सहित गांव में रहता है। 2 मई को सांय करीब 7 बजे वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर खेत देखने गया था,वापिस घर के लिए चलने लगा तो नरेंद्र नामक व्यक्ति ने उनकी स्कूटी के सामने बाईक लगा दी ओर कुल्हाडी से वार करने लगा। उसके बाद नरेंद्र का पिता नरेश कुमार लकडी लेकर आया ओर दोनों ने मारपीट कर घायल कर दिया। प्रमिला, सतबीर व कालु ने भी मारपीट की नियत से गालीगलोच किया। परिजनों ने घायल लालसिंह को एसडीएच कनीना के बाद सीएचसी सेहलंग दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें नागरिक अस्पताल नारनौल रैफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट के आरोपियों नरेंद्र,नरेश,प्रमिला, सतबीर व कालु के खिलाफ भादस: की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *