कनीना में हुई 5 एमएम बारिश, उमसभरी गर्मी से नहीं मिली निजात
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |शुक्रवार सुबह कनीना क्षेत्र में हुई 5 एमएम बारिश के बाद आमजन को उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल पाई। लगातार चल रही उमसभरी गर्मी को लेकर पिछले पखवाडे भर से किसान व माॅनसून की अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। समय-समय पर हुई बारिश के बाद क्षेत्र में कपास, गवार व बाजरे की फसल चमक रही है। लेकिन हवा गुम होनें से उमसभरी गर्मी से पसीने रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गर्मी के चलते बिजली सप्लाई की मांग भी बढ रही है। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना खंड में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि है जिसमें से 18 हजार हैक्टेयर भूमि पर बाजरा, 8 हजार हैक्टेयर में कपास तथा शेष भूमि पर मूंग, गवार, ज्वार, ढैंचा आदि की बिजाई की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही माॅनसून की बारिश होने की उम्मीद है।