जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर 5 शिकायतें हुई प्राप्त : डीसी विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में आई शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अविलंभ समाधान के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई जिनको समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में अपनी शिकायतें लेकर उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बुढापा पेंशन, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बिजली, पानी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर डीएसपी अजायब सिंह, अजय देव सिचाई विभाग के एसडीओ अजय देव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।