नूंह के बड़कली चौक पर ऑटो से पकड़े गए 5 बांग्लादेशी नागरिक

0

बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे 5 संदिग्ध, पकड़े गए में तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल हे।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह से 5 बांग्लादेश के रहने वाले एक परिवार को सीएम उड़नदस्ता की कार्रवाई पर गिरफ्तार किया है। यह सभी बांग्लादेशी ईंट-भट्टों पर काम किया करते थे। जब से रेवाड़ी में बांग्लादेशियों को पकड़ा था उसके बाद यह सभी वहां से निकल गए और काम की तलाश में थे। अब फिर से बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे। यह सभी बिना वीजा-पासपोर्ट के साथ नूंह में रह रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी में मुखिया 34 वर्षीय इम्तियाज पुत्र हसन, पत्नी दुलेली (30 वर्ष) तीन नाबालिग बच्चे—दुलाल (14 वर्ष), बिलाल (12 वर्ष) और राना (9 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है।

शाम करीब 6 बजे गुप्तचर इकाई नूंह की सूचना पर निरीक्षक राजेश कुमार इन्चार्ज मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी ने 5 सदस्य बंगलादेशी परिवार को बडकली चौक नगीना से ऑटो में नूंह की तरफ आते हुए गांव भादस थाना क्षेत्र नगीना के एरिया में पकडा। इस दौरान गुप्तचर इकाई नूंह से निरीक्षक सतेन्द्र कुमार साथ रहे। पकडे गए व्यक्तियों में इम्तियाज व उनकी पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे शामिल हैं।

नगीना थाना प्रभारी परवीन कुमार के मुताबिक उपरोक्त बंगलादेशी व्यक्तियों ने बताया कि गत 22 जनवरी 2025 को रेवाडी में पकडे गए बंगलादेशियों के बाद से ईधर – उधर भटक रहे थे। जो करीब 2 – 3 दिन पहले जिला मेवात में ईंट भटटों पर काम की तलाश में घूम रहे थे। ईंट भटटा मालिकों द्वारा इन्हें काम नहीं दिया गया। जिन्होंने बताया कि हम यहां से दिल्ली जाकर वहां से रेल द्वारा पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जिन्हें आगामी कार्रवाई हेतु अनुसंधान अधिकारी थाना नगीना के हवाले किया है। परिवार के मुखिया की उम्र करीब 35 वर्ष है। करीब 10 -12 साल की आयु में वह किसके साथ भारत आया था। अब इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। साथ ही तीन नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजने की तैयारी की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *