कक 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान करते हुए मनाया विश्व रैड क्रॉस दिवस

0

रक्तदान से बढ़कर नहीं है कोई दूसरा दान: सिविल सर्जन सरबजीत थापर 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त-कम- अध्यक्ष विश्राम कुमार मीणा एवं जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसायटी ने नन्द के बाबा सेवा समिति छपेड़ा के सहयोग विश्व रैड क्रॉस दिवस के अवसर पर ग्रामीण आंचल में श्री राम मंदिर छपेड़ा के प्रागंण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 47 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन नूंह डॉ सरबजीत थापर ने बतौर मुख्य अतिथि रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज लगाते हुए किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है। ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। 

जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि हर व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह पुरुष 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। शिविर में छपेड़ा गांव की महिला गुड्डी, गीता रानी, बिमला एवं अन्य ने भी रक्तदान किया। 

शिविर के सफल आयोजन में बतौर आयोजक महेंद्र सिंह, चितर सिंह, पंडित हरप्रसाद, जतिन सिंह, रैड क्रॉस सोसायटी से नरेश कुमार, महेश रावत,मास्टर वेदपाल, रत्न सिंह, आदि का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed