गुरूग्राम में 400 नई इलैक्ट्रिक बसें संचालित की जाएगी: मुख्यमंत्री

0

City24news/ब्यूरो
गुरूग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी 31 मई के पश्चात गुरूग्रामवासियों को कुल 670 एमएलडी जलापूर्ति की जाएगी। इसके लिए आज उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है ताकि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगांे को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में 400 नई इलैक्ट्रिक बसें भी संचालित की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां गुरूग्राम मैट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण की 14वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आज की बैठक में विकास की गति को तेज करने के लिए लगभग 3034.82 करोड रूपए के बजट को भी मंजूरी दी गई है। बैठक में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक तेजपाल तंवर, बिमला चौधरी और मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहें।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में विकास को तेजी से करने के लिए चल रहे कार्यों की गति को बढाया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
जीएमडीए की पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुडा-कचरा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन को एक नया नोटिस भेजा जाए और उसकी प्रोपर्टी एटैच करके सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार, रेनवाटर हारवेस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लताड लगाते हुए कहा कि आगामी 10 दिन के अंदर-अंदर टेंडर करें और कार्यवाही अमल में लाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *