51वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए एसडी के 40 विधार्थी सोनीपत रवाना

0

Oplus_131072

51वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए एसडी के 40 विधार्थी सोनीपत रवाना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । 51वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विधार्थी रवाना हो गए हैं | विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि इस समारोह का आयोजन स्पोर्ट यूनिवर्सिटी राई, सोनीपत में किया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग नारनौल की तरफ से एसडी विद्यालय के 11वीं व 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को चुना गया है | माना जा रहा है कि एसडी स्कूल के नन्हे वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक प्रदर्शनी में भाग लेते रहे हैं | उन्होंने बताया कि विद्यालय के 40 विद्यार्थी उपप्राचार्य के साथ उपरोक्त प्रदर्शनी के लिए रवाना हुए है | सीईओ आरएस यादव ने विद्यार्थियों की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर देवव्रत, अभिभावक विक्रम सिंह, नवीन मोड़ी व संगीता डीपी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *