प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर 4 यूनिट सील
3 यूनिट से जमा कराए 5 लाख 50 हजार
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | नगर निगम के कराधान विभाग बल्लभगढ़ जॉन में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि जमा न कराने वाले प्रॉपर्टी मालिकों की जॉन 1 ओल्ड और जॉन 2 में 4 यूनिटें सील की गई हैं। जबकि 2 दुकानदारों और 1फ्लैट मालिक ने अपना टैक्स मौके पर जमा करा दिया ।
इन यूनिटों पर लगभग लाखों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था।
नगर निगम द्वारा यह सीलिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
बता दें कि निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस दिए जा चुके थे, जिन्हें सील किया गया है।
निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को इस मामले में दिशा निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाए और यह अभियान लगातार जारी रखें।
अपील:-
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके।
उन्होंने कहा की नगर निगम को प्राप्त होने वाला यह टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिको से लिया जाता है।
समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी बेहतर होगा।