सिहोर में रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में 4 नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना खंड के गांव सिहोर में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 व्यक्तियों को नामजद किया है। इस बारे में परमवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर को रात करीब 11 बजे वह अपने रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में शिरकत कर घर जा रहे थे। उनके घर के समीप मनोज, अभिमन्यू, कर्मबीर व धर्मेदं्र व दो अन्य लाठी-डंडे लेकर आए ओर रास्ता रोककर मारपीट की। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने उपरोक्त चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।