सीएसआर फंड के तहत पोषाहार के लिए प्रदान किए 4 लाख 20 हजार रुपए
जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से तपेदिक रोगियों को बांटा गया पोषाहार : उपायुक्त नेहा सिंह
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल| भारत सरकार का वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत बनाने का सपना साकार करने की दिशा में मंगलवार 30 जनवरी 2024 को उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल की चेयरपर्सन नेहा सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला रैडक्रॉस सचिव वाजिद अली के निर्देशन में और भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के दिशा-निर्देश अनुसार टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत ततारपुर स्थित सी.एम.आर. ग्रीन टैक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से रैडक्रॉस सोसायटी पलवल को टी.बी. के मरीजों को एक साल के लिए पोषाहार देने हेतु 4 लाख 20 हजार रुपए प्रदान किए, जिसके अंतर्गत मंगलवार को जिला के 50 पंजीकृत टी.बी. के मरीजों को लघु सचिवालय पलवल के सभागार में जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने पोषाहार दिया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने बताया कि अच्छी सेहत तथा नियमित दवाइयों से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए अच्छी डाइट लेनी चाहिए और खुद से प्यार करें, स्वयं को स्वस्थ रखें।
सी.एम.आर. ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ततारपुर के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी आगे भी सीएसआर के तहत इस प्रकार की समाज सेवा करती रहेगी।
इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सचिव वाजिद अली ने जिला के सभी औद्योगिक इकाइयों व जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि वे भी सी.एम.आर. ग्रीन कंपनी की तरह ही समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं और बढ़ चढक़र उनकी मदद करें।
इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल से अंजली भयाना व नीतू सिंह, स्वास्थ्य विभाग के जिला टी.बी. अधिकारी डा. संजय, एचआर एडमिन नरेश कुमार, मनवीर सिंह, सतेंद्र, सी.एम.आर. ग्रीन टेक्नोलॉजी लिमिटेड टी.बी. कॉर्डिनेटर आरती मौर्य सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।